Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Inverter AC Advantage : नॉन-इन्वर्टर AC के मुकाबले Inverter AC बिजली की 30 फीसदी तक की कर सकते हैं बचत

Inverter AC Advantage : नॉन-इन्वर्टर AC के मुकाबले Inverter AC बिजली की 30 फीसदी तक की कर सकते हैं बचत

By संतोष सिंह 
Updated Date

Inverter AC advantage: इस समय मौसम में बहुत की उमस हो रही है। यही वजह है कि लोगों के घरों में अभी भी एसी का इस्तेमाल हो रहा है। कुछ लोग तो खासतौर पर सीज़न के खत्म होने का इंतज़ार करते हैं, ताकि सस्ते दाम पर एसी को खरीदा जा सके। जब लोग AC की बात करते हैं तो अब कई कैटेगरी और मॉडल को देख कर कंफ्यूज़ भी जाते हैं। पहले हम सिर्फ विंडो और स्प्लिट में ही नहीं तय कर पाते थे कि कौन सा खरीदा जाए, लेकिन अब इन्वर्टर, और नॉन इन्वर्टर एसी (Non-Inverter AC)  को लेकर भी बहुत कंफ्यूजन रहती है कि कौन सा खरीदा जाए, क्योंकि लोग इसके फंक्शन के बारे मे ही नहीं जानते हैं।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन्वर्टर एसी (Inverter AC)  और नॉन-इन्वर्टर एसी (Non-Inverter AC) में क्या अंतर है? बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि इन्वर्टर एसी (Inverter AC)  में इन्वर्टर लगा होता है, और कई लोग ये भी सोचते हैं कि ये इन्वर्टर पर भी चल सकता है। मगर ये बिलकुल गलत है।

इन्वर्टर एसी (Inverter AC) कमरे को ठंडा करते समय कंप्रेसर मोटर की स्पीड को ऑटोमैटिक रूप से एडजस्ट करने का काम करती है। जब कमरा तय तापमान पर पहुंच जाता है, तो पूरी तरह से बंद होने के बजाय, कंप्रेसर कम स्पीड पर चला जाता है। जब इसे पता चलता है कि कमरे का तापमान बढ़ गया है तो यह फिर से चालू हो जाता है।

इसका मतलब यह भी है कि आप एसी चालू रख सकते हैं। इसे बार-बार चालू या बंद करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। इन्वर्टर AC (Inverter AC)  में वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर होता है, जबकि नॉन-इन्वर्टर AC (Non-Inverter AC) में एक फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर मिलता है। वेरिएबल स्पीड कम्प्रेसर ज़्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं। ये कम शोर करते हैं। ऐसा कहा जाता है कि नॉन-इन्वर्टर AC (Non-Inverter AC) के मुकाबले Inverter AC बिजली की 30 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह
Advertisement