Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iphone 14 pre-booking process: इस स्टेप्स के माध्यम से iPhone 14 करें बुक

iphone 14 pre-booking process: इस स्टेप्स के माध्यम से iPhone 14 करें बुक

By प्रिया सिंह 
Updated Date

ऐप्पल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी कंपनी ने आईफोन 14 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में शामिल आईफोन 14 मैक्स नए नाम के साथ पेश किया जाएगा।

पढ़ें :- सिर्फ 200 रुपये में मिल रहा अनोखा हीटर, बिना बिजली के रूम को मिनटों में कर देगा गर्म

आईफोन 14 सीरीज में 5 मॉडल शामिल होंगे, जिनका नाम आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro), आईफोन 14 मिनी (iPhone 14 Mini) के अलावा दो मॉडल और होंगे। बताया जा रहा है कि आईफोन 14 मैक्स को अब आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus) के नाम से पेश किया जा सकता है।

इस फोन में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोन का इंतजार यूजर्स को काफ लम्बें वक्त से था।

आईफोन 14 प्री-बुकिंग प्रोसेस

आईफोन 14 की कीमत (iPhone 14 Series Price)

Advertisement