ऐप्पल यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी कंपनी ने आईफोन 14 की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इस सीरीज में शामिल आईफोन 14 मैक्स नए नाम के साथ पेश किया जाएगा।
पढ़ें :- सिर्फ 200 रुपये में मिल रहा अनोखा हीटर, बिना बिजली के रूम को मिनटों में कर देगा गर्म
आईफोन 14 सीरीज में 5 मॉडल शामिल होंगे, जिनका नाम आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro), आईफोन 14 मिनी (iPhone 14 Mini) के अलावा दो मॉडल और होंगे। बताया जा रहा है कि आईफोन 14 मैक्स को अब आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus) के नाम से पेश किया जा सकता है।
इस फोन में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिया है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। इस फोन का इंतजार यूजर्स को काफ लम्बें वक्त से था।
आईफोन 14 प्री-बुकिंग प्रोसेस
- सबसे पहले आप एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट (https://www.apple.com/in/) पर जाएं।
- यहां iPhone 14 सीरीज के नीचे लिखे टेक्स्ट (प्री ऑर्डर) पर क्लिक करें।
- अपना पसंदीदा मॉडल और कलर ऑप्शन चुन लें।
- इसके बाद अपना पता आदि जानकारी दर्ज करें।
- इस तरह से आपका आईफोन 14 प्री-ऑर्डर हो सकता है।
आईफोन 14 की कीमत (iPhone 14 Series Price)
- iPhone 14: 128GB वेरिएंट के लिए 79,900 रुपये, 256GB वैरिएंट के लिए 89,900 रुपये और 512GB वैरिएंट के लिए 1,09,900 रुपये।
- iPhone 14 Pro: 128GB वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की कीमत 1,59,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये है।
- iPhone 14 Pro Max: इसके 128GB वेरिएंट की कीमत 1,39,900 रुपये, 256GB वेरिएंट की कीमत 1,49,900 रुपये, 512GB वेरिएंट की 1,69,900 रुपये और 1TB वेरिएंट की कीमत 1,89,900 रुपये है।