Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. iPhone Underwater Mode : आईफोन में अंडर मोड देने की तैयारी, यहां समझिए इस नए फीचर के मायने

iPhone Underwater Mode : आईफोन में अंडर मोड देने की तैयारी, यहां समझिए इस नए फीचर के मायने

By Abhimanyu 
Updated Date

iPhone Underwater Mode : टेक दिग्गज एपल के आगामी स्मार्टफोन iPhone 16 को लेकर चर्चाओं के बीच कंपनी ने एक नया पेटेंट फाइल किया है। जिसके बाद आगामी iPhone में Underwater Mode नाम से एक नया फीचर देखने को मिल सकता है। एपल की तरफ से पेटेंट के लिए 78 पेज की एक फाइल दी है।

पढ़ें :- 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ मोटोरोला का धांसू फोन लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल की तरफ से पेटेंट के लिए 78 पेज की फाइल यूनाइटेड स्टेट पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) में दी गयी है। इसमें स्पेशल आईफोन इंटरफेस डिजाइन को दिखाया है, जो पानी के अंदर इस्तेमाल करने का फीचर देने जा रहा है। हालांकि, मौजूदा iOS सॉफ्टवेयर में ऐसा कोई फीचर नहीं है, जो आईफोन के भीगने के बाद उसे चलाने में मदद कर सके। बता दें कि एपल की ओर से अंडरवाटर मोड को साल 2022 में फाइल किया गया था, जिसका उद्देश्य आईफोन के इस्तेमाल को बेहतर बनाना था। इसमें खासकर पानी के अंदर कैमरे का इस्तेमाल करना है।

दावा किया जा रहा है कि एपल के आगामी मोड के तहत यूजर्स को नया इंटरफेस मिलेगा। जिसका नाम Underwater User Interface होने की उम्मीद है। इस इंटरफेस के तहत बड़े बटन और हार्डवेयर वॉल्यूम बटन पर कई कंट्रोल्स मिलेंगे। फिलहाल, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस नए फीचर की पुष्टि नहीं की है। आने वाले दिनों में इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

Advertisement