नई दिल्ली। आईपीएल 2021 में कल दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कुल दूसरी बार आमने सामने थी। इस मैच में दिल्ली की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में चेन्नई को 3 विकेट से हरा दिया। ये मैच काफी उतार चढ़ाव वाला रहा। कभी पलड़ा मैच में चेन्नई की तरफ लुढ़का तो कभी दिल्ली की ओर। अंत में जीत दिल्ली की टीम के हांथ लगी। इस मैच के दौरान चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का परिवार भी मौजूद था। धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा दर्शक दिर्घा से मैच का आनंद ले रहे थे। चेन्नई की टीम को हार की तरफ जाते देख धोनी की बेटी अपने पापा की टीम की जीत के लिए भगवान की प्रार्थना करने लगी। उनकी प्रार्थना करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया में जम कर वायरल हो रही हैं। जीवा तस्वीर में काफी क्यूट लग रही हैं।
पढ़ें :- IND W vs IRE W: भारतीय महिला ने टीम ने वनडे में बनाया अपना सर्वोच्च स्कोर, आयरलैंड के खिलाफ बनाया 435 रन
She’s a princess! @msdhoni #zivadhoni #sakshidhoni @ChennaiIPL #cskvdc pic.twitter.com/WQuWepaqfU — Anirudh Sivakumar (@tweetmeani) October 4, 2021
सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य रखा था। दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवर में 109 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे। दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी और ऐसा लग रहा था कि सीएसके यह मैच जीत लेगा, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने अपने ओवर में 12 रन गंवा दिए, जिससे मैच दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में चला गया। ब्रावो की गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने शिमरोन हेटमायर का कैच टपका दिया था और यह अंत में टीम को काफी भारी भी पड़ा।