नई दिल्ली। बीतें मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ भी बुमराह(BUMRAH) ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट भी चटकाए। बुमराह ने पंजाब किंग्स के निकोलस पूरन और दीपक हूडा को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैच से पहले स्पोर्ट्स एंकर और बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने प्रिडिक्ट(PRIDICT) किया था कि बुमराह इस मैच में दो विकेट लेंगे और बुमराह ने अपनी बीवी का प्रिडिक्शन गलत नहीं साबित होने दिया।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया(SOCIAL MEDIA) पर वह वीडियो क्लिप शेयर की है, जिसमें संजना ने प्रिडिक्ट किया है कि बुमराह इस मैच में दो विकेट लेंगे। संजना से जब बुमराह के प्रदर्शन के प्रिडिक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह चाहती हैं कि बुमराह पांच विकेट लें, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि बुमराह इस मैच में दो विकेट लेंगे। आपको बता दें कि बुमराह आईपीएल 2021 के दूसरे फेज(SECOND PHASE) में काफी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। इस दौरान बुमराह ने अभी तक चार मैच खेले हैं और कुल 10 विकेट ले चुके हैं।
Predicted by Sanjana Executed by Boom Bumrah
PBKS: 4 – 0 – 24 – 𝟮#OneFamily #MumbaiIndians #MIvPBKS #IPL2021 @SanjanaGanesan @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/b0Mzn5xLdo — Mumbai Indians (@mipaltan) September 28, 2021
पढ़ें :- Video: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी व दिग्गज बल्लेबाज विनोद कांबली की तबियत बिगड़ी, हॉस्पिटल में भर्ती