नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkets ayyar) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के दूसरे फेज में एक शानदार खिलाड़ी बन सामने आये अय्यर ने आरसीबी के खिलाफ 41 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 53 रनों की पारी खेली।
पढ़ें :- क्या पाकिस्तान की महिला टीम वर्ल्ड कप खेलने आएगी भारत? थाईलैंड को हराकर टूर्नामेंट के लिए किया क्वालीफाई
केकेआर के हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि वो मैदान के चारों तरफ शॉट खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि वो उनमें एडम गिलक्रिस्ट(Edam gilkrist) जैसे खिलाड़ी के तौर पर विकसित होने की क्षमता है। आपको बता दें कि केकेआर अब प्वॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है और प्लेऑफ(Play off) में पहुंचने की मजबूत दावेदार लग रही है।