नई दिल्ली। आज आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में प्वाइंट्स टेबल की टॉप टीम और सबसे फिसड्डी टीम के बीच मुकाबला होना है। प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर चेन्नई सुपर किंग्स है जबकि सबसे निचले पायदान पर सनराईजर हैदराबाद की टीम है। इस मैच में जीत दर्ज कर चेन्नई जहां प्लेआफ में पूर्ण रुप से जगह पक्की करना चाहेगी वहीं हैदराबाद अपनी स्थिती को सूचि में सुधारना चाहेगा। दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच होने की पूरी उम्मीद है। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी वो आप खबर में नीचे देख सकते हैं।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
टीमें इस प्रकार हो सकती हैं
चेन्नई – ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसी, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी।
हैदराबाद – केन विलियमसन (कप्तान), जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा/बेसिल थंपी, सिद्धार्थ कौल।