Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2021: सूर्य कुमार यादव का अभ्यास सत्र के दौरान का VIDEO देख आप भी कहेंगे, वाह-वाह

IPL 2021: सूर्य कुमार यादव का अभ्यास सत्र के दौरान का VIDEO देख आप भी कहेंगे, वाह-वाह

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। कोलकत्ता नाइटराइडर्स की टीम से मुंबई इंडियंस की टीम तक का सफर तय करने वाले जोरदार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव को अगर आप अभ्यास करते देखेंगे तो खुद ब खुद समझ जायेंगे की क्यों उन्हें भारत का 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जा रहा है। केवल आईपीएल में ही नहीं भारतीय टीम के लिए खेलने के मिले मौके को सूर्य ने जिस तरीकें से भुनाया है वो काबिलेतारीफ है। उनकी टीम मुंबई इंडियंस को मंगलवार को अपना दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है।

पढ़ें :- पाकिस्तान ने वनडे सीरीज में रचा इतिहास; साउथ अफ्रीका को उसके घर में सूपड़ा साफ करने वाली पहली टीम बनी

मुंबई इंडियंस को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम ने दो विकेट से हरा दिया था। वहीं केकेआर ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 10 रनों से जीत दर्ज की। केकेआर के खिलाफ मैच से पहले मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो में सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि किस तरह से वह किसी मैच के लिए तैयारी करते हैं और उनकी शानदार बल्लेबाजी के पीछे क्या है उनका टॉप सीक्रेट। सूर्यकुमार ने बताया कि मैच से पहले का रूटीन वह फॉलो करते हैं और ज्यादा कुछ सोचते नहीं हैं। सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैच से पहले अगर आप अच्छे स्पेस और अच्छे जोन में होते हैं, तो और किसी चीज से फर्क नहीं पड़ता है।

 

Advertisement