नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सत्र का 61वां मुकाबला आज कोलकत्ता नाईटराईडर्स और हैदराबाद सनराईजर्स की टीमों के बीच खेला जायेगा। दोनों ही टीमों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण रहने वाला है। केकेआर अगर आज हारती है तो उन्हें अपना बोरिया बिस्तर बांधना पड़ेगा, वहीं अगर हैदराबाद को मुंह की खानी पड़ती है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी राह कोलकाता जैसी कठिन हो जाएगी।
पढ़ें :- सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म; भारत ने दूसरी पारी में बनाई 145 रनों की बढ़त
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2022 का 61वां मैच भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं इस मैच का टॉस 7 बजे होगा। ये मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।