HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Video- रोहित शर्मा नहीं हो रहे रिटायर; बोले- मैं कहीं नहीं जा रहा और कप्तानी भी नहीं छोड़ूंगा, मेरा रिटायरमेंट लोग तय नहीं करेंगे

Video- रोहित शर्मा नहीं हो रहे रिटायर; बोले- मैं कहीं नहीं जा रहा और कप्तानी भी नहीं छोड़ूंगा, मेरा रिटायरमेंट लोग तय नहीं करेंगे

Rohit Sharma Retirement: सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगने लगी थी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस मैच को उनके करियर का अंत तक बता दिया था, लेकिन पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन रोहित ने खुद अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा कर दिया। उन्होंने अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं और कप्तानी भी नहीं छोड़ेंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

Rohit Sharma Retirement: सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट को लेकर अटकलें लगने लगी थी। कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस मैच को उनके करियर का अंत तक बता दिया था, लेकिन पांचवें टेस्ट के दूसरे दिन रोहित ने खुद अपने फ्यूचर प्लान का खुलासा कर दिया। उन्होंने अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं और कप्तानी भी नहीं छोड़ेंगे।

पढ़ें :- Champions Trophy Squad: ऑस्ट्रेलिया ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम; इस स्टार खिलाड़ी को बनाया कप्तान

दरअसल, सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर इरफान पठान और जतिन सप्रू ने रोहित शर्मा से बातचीत की। इस दौरान इंटरव्यू में रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या उन्हें टीम से बाहर किया गया है, आराम दिया गया है या उन्होंने खुद ही बाहर होने का फैसला किया? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “कुछ नहीं (हंसते हुए)। मैंने खुद हटा हूं। मैंने सिलेक्टर्स और कोच से कहा कि मेरे बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं, इसलिए मैंने हटने का फैसला किया है।”

रोहित ने अपनी फॉर्म को लेकर कहा, “अभी रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि 5 महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे या दो महीने बाद भी रन नहीं बनेंगे। मैं कड़ी मेहनत करूंगा।” आलोचकों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “लैपटॉप, पेन और पेपर लेकर बाहर बैठे लोग यह तय नहीं करेंगे कि मेरा रिटायरमेंट कब होगा और मुझे क्या फैसले लेने होंगे।” आखिरी टेस्ट से ठीक पहले न खेलने के फैसले पर उन्होंने कहा कि वह नए साल के पहले दिन पर कोच और चयनकर्ताओं को झटका नहीं देना चाहते थे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...