नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में पंजाब के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया है। आईपीएल के इस में शानदार प्रदर्शन का ईनाम भी उन्हें चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया में चुन कर के दिया है। अर्शदीप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत की ओर से खेलते नजर आयेंगे। इतना ही नहीं अर्शदीप ने आईपीएल 2022 के सत्र में एक अलग रिकार्ड भी अपने नाम किया है।
पढ़ें :- स्मृति मंधाना वनडे करियर में जड़ा 10वां शतक, हरमनप्रीत को पीछे छोड़ भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाया
सबसे ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंकने के मामले में वह जसप्रीत बुमराह के साथ टॉप पर रहे। 10 फ्रेंचाइजी टीमों के तेज गेंदबाजों ने आईपीएल 2022 में जमकर यॉर्कर गेंदों का इस्तेमाल किया, लेकिन इस मामले में अर्शदीप और बुमराह टॉप पर रहे। महज चार ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने 30 या इससे ज्यादा बार यॉर्कर गेंदें डाली और इस लिस्ट में अर्शदीप और बुमराह के बाद भुवनेश्वर कुमार और टी. नटराजन का नाम आता है। सनराइजर्स हैदराबाद के टी. नटराजन को यॉर्कर स्पेशलिस्ट कहा जाता है, लेकिन वह भी इस मामले में अर्शदीप से पीछे रहे। अर्शदीप की इन्हीं खासियत के चलते माना जा रहा है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भारत के लिए कमाल कर सकते हैं।