नई दिल्ली। आज आईपीएल के 15वें सत्र के 15वें मैच में दिल्ली और लखनऊ की टीमें आमने सामने होंगी। आज के मैच में कई बड़े नाम पहली बार इस सीजन में खेलते हुए नजर आयेंगे। शुरुआती दो मैच में से एक हार चुकी दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है। डेविड वॉर्नर और एनरिक नॉर्खिया इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
दिल्ली के लिए ही आईपीएल में पहली बार खेलने वाले वार्नर ने हैदराबाद की टीम के लिए कप्तान के तौर पर खिताब भी जीता है। वॉर्नर ने जहां क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है, वहीं नॉर्खिया अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं। लखनऊ ने अब तक तीन में से दो मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली के हाथ दो में से एक जीत लगी है।
लखनऊ की टीम: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, एविन लुईस, मनीष पांडे, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, कुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, एंड्रयू टाय / दुशमंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान
दिल्ली की टीम: डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मनदीप सिंह/केएस भरत, ऋषभ पंत, ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, मुस्तफिजुर रहमान।