IPL 2022: आईपीएल के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। स्टेडियम में मैच देखने का इंतजार कर रहे फैंस के लिए अच्छी खबर है। अब छह अप्रैल से 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी और वो मैच देख सकेंगे।
पढ़ें :- Shubhman Gill समेत भारत के चार फेमस क्रिकेटर हो सकते हैं अरेस्ट! 450 करोड़ के स्कैम में सीआईडी ने भेजा समन
शुक्रवार को इसकी पुष्टि आईपीएल के टिकटिंग पार्टनर ‘बुक माय शो’ ने की है। शुरूआती कुछ मैचों के लिए ये क्षमता 25 प्रतिशत तय की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। इस साल आईपीएल महाराष्ट्र के चार मैदानों पर खेला जा रहा है। इसमें मुंबई के दो, जबकि नवी मुंबई और पुणे का एक-एक स्टेडियम शामिल है।
बता दें कि, ‘बुक माय शो’ ने मीडिया रिलीज में बताया कि अगले कुछ मैचों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है। इसके साथ ही बीसीसीआई ने स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता को बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इसी को देखते हुए दर्शकों की संख्या अब 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत करने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला देशी और विदेशी दर्शकों के लिए लिया गया है, ताकि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में स्टेडियम में आकर लाइव मैच का लुत्फ ले सकें।