नई दिल्ली। आईपीएल 2022 के सत्र का 25वां मैच आज कोलकत्ता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच खेला जाएगा। केकेआर 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है, तो वहीं अपने पिछले दो मुकाबले जीतकर हैदराबाद 8वें स्थान पर है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
कोलकाता की टीम को पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं हैदराबाद ने गुजरात टाइटंस को पटखनी दी थी। केकेआर की नजरें आज हैदराबाद का विजय रथ रोकने के साथ-साथ जीत की लय हासिल करने पर होगी, वहीं हैदराबाद जीत की हैट्रिक लगाकर प्वाइंट्स टेबल में ऊपर बढ़ना चाहेगा।
बता दें कि आईपीएल 2022 का 25वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं इस मैच का टॉस 7 बजे होगा।