Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2022: आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तारीख हुई कंफर्म, टाइटल स्पांसर भी बदला 

IPL 2022: आईपीएल के मेगा ऑक्शन की तारीख हुई कंफर्म, टाइटल स्पांसर भी बदला 

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। क्रिकेट प्रमियों को आखिर जिस दिन का इंतजार था उसकी घोषणा कर दी गई है। आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी की तारीखों को लेकर आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने खुलासा कर दिया है। गवर्निंग काउंसिल की बैठक में आईपीएल 2022(IPL 2022) की मेगा नीलामी की तारीखों पर भी चर्चा हुई और आईपीएल अध्यक्ष बृजेश पटेल ने पुष्टि की कि यह 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में आयोजित किया जाएगा।

पढ़ें :- IND vs BAN Test Day 3: पंत और गिल ने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर की धुलाई; लंच ब्रेक तक भारत को 432 रन की बढ़त

इन सबके बीच हालांकि बीसीसीआई ने अभी फैसला नहीं किया है कि लखनऊ(Lucknow) और अहमदाबाद(Ahamdabad) टीम को खिलाड़ियों को साइन करने के लिए कितना समय दिया जाना है। उन्हें कम से कम कुछ हफ्ते दिए जाने की उम्मीद है। आईपीएल की मंगलवार को हुई गवर्निंग काउंसिल की बैठक में लखनऊ टीम के मालिक संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप और अहमदाबाद के मालिक सीवीसी कैपिटल को मंजूरी पत्र जारी किए जाने पर मुहर लगाई गई।

आईपीएल के अध्यक्ष(IPL President) बृजेश पटेल ने बैठक के बाद इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि गवर्निंग काउंसिल ने सीवीसी द्वारा अहमदाबाद टीम के अधग्रिहण को मंजूरी दे दी है और हम आज दोनों नई टीमों को मंजूरी पत्र जारी करेंगे। बता दें कि आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने खुद बैठक के बाद आगामी सीजन में टाटा समूह के टाइटल स्पॉन्सर होने की पुष्टि की। उन्होंने एक बयान में कहा कि वीवो बाहर हो गया है और अब टाटा टाइटल स्पॉन्सर होगा। उल्लेखनीय है कि वीवो के पास आईपीएल के साथ अपने स्पॉन्सरशिप(Sponsership)  समझौते के अभी भी दो साल बाकी हैं, लेकिन वीवो समझौते को जारी रखने के लिए तैयार नहीं है।

 

पढ़ें :- Purvi Champaran Firing: सुबह-सुबह गोलियों की गूंज से थर्राया पूर्वी चंपारण; एक लड़की मौत, आधा दर्जन लोग घायल
Advertisement