नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में अपने बल्ले से बैंग्लोर रॉयल चैलेंजर्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर पुन: भारतीय टीम में वापसी का दावा ठोकने वाले दिनेश कार्तिक तीन तेज गेंदबाजों की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने उन तेज गेंदबाजों के नाम बताये जिन्होंने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान अपनी ओर खिंचा है। इस सूची में उन्होंने सबसे पहला नाम पंजाब किंग्स के अर्शदीप का लिया।
पढ़ें :- गौतम गंभीर की टीम इंडिया को सुनाई खरी-खरी, बोले-बहुत हुआ, अब मेरे प्लान से खेलें, नहीं तो बोल दिया जाएगा 'Thank you'
कार्तिक ने इस गेंदबाज की तारीफ में कहा “मुझे अर्शदीप ने काफी प्रभावित किया क्योंकि वह डेथ में काफी अच्छे हैं। मुझे लगता है कि उन्होंने बेहतरीन कंट्रोल के साथ कुछ शानदार यॉर्कर फेंकी। भले ही उनके पास वर्ल्ड क्लास गेंदबाज (कगिसो रबाडा) हैं, मगर अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की है।” कार्तिक ने इस सूची में यश दयाल और मोहसिन खान को भी चुना।
गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले यश के बारे में उन्होंने कहा “वह एक शानदार खोज हैं। यश नई गेंद को दोनों तरफ हिला सकते हैं और मुझे उनके बारे में यह अच्छा लगता है।” वहीं मोहसिन खान के बारे में उन्होंने कहा “उसे टूर्नामेंट में देर से चुना गया मगर वह सुनिश्चित करता है कि जब भी बॉलिंग करेगा तो शानदार करेगा। उसने इस दौरान कुछ शानदार स्पेल भी डाले। वह लगातार ओवर में 6 से कम रन देता है और उसकी स्लोअर बॉल भी काफी फ्रभावशाली है।”