नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन में आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा। अब तक खेले गए मैचों में कोलकाता ने छह में से तीन मुकाबले जीते हैं जबकि तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
वहीं, राजस्थान ने पांच में तीन मुकाबले जीते हैं और दो में उसे हार मिली है। आईपीएल इतिहास में कोलकाता और राजस्थान के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो कोलकाता का राजस्थान के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों ने आईपीएल में अब तक एक-दूसरे के खिलाफ 25 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से कोलकाता ने 13 में और राजस्थान ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
कोलकाता नाइट राइडर्स: एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमन हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती।
राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देदेवदत्त पाडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रैसी वैन डेर डुसेन, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, कुलदीप सेन, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल।