नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर आईपीएल के 15वें सत्र में लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं। कल खेले गये मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2022 के 45वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को छह रन से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। जीत के बाद लखनऊ का खेमा बेहद खुश था और हर कोई जश्न मनाने लगा।
पढ़ें :- Kho Kho World Cup 2025 Schedule: पहले खो-खो वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी; जानें- भारत की कब किससे होगी भिड़ंत
इसी दौरान टीम के मेंटॉर और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपना आपा खो बैठे। गंभीर ने ऐसा रिएक्शन दिया कि उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जीत के बाद गंभीर अपने जज्बातों पर काबू नहीं रख सके और उन्होंने लाइव मैच के दौरान ही एक बहुत बड़ी गलती कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ऐसा लग रहा है कि गंभीर काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं।
An elated dugout as @LucknowIPL win by 6 runs against #DelhiCapitals.#TATAIPL #DCvLSG pic.twitter.com/EVagwBHHVA
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022
पढ़ें :- IND vs IRE ODI Series: इंग्लैंड से पहले भारतीय टीम की आयरलैंड से होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां खेले जाएंगे मैच
वह इतने गुस्से में थे कि लाइव मैच के दौरान ही उनके मुंह से गाली निकल गई। मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 6 रन से मात दी। लखनऊ की ये सातवीं जीत इस टूर्नामेंट में है और टीम अब अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।