Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिखा- केएल राहुल झुकेगा नहीं, फैंस बोले- झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिखा- केएल राहुल झुकेगा नहीं, फैंस बोले- झुकती है दुनिया झुकाने वाला चाहिए

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत के क्रिकेटर केएल राहुल(Lokesh Rahul) आईपीएल के अगले सत्र में लखनऊ की टीम के कप्तान के रुप में खेलते नजर आयेंगे। टीम ने राहुल के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को भी अपने साथ जोड़ा है। फ्रेंचाइजी अब शनिवार और रविवार को होने वाले आईपीएल नीलामी में 590 खिलाड़ियों में से बड़े खिलाड़ियों पर दांव लगा सकती है।

पढ़ें :- IND vs ENG T20 Series: इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का एलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी
पढ़ें :- VHT 2024-25: महाराष्ट्र और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी के सेमी-फाइनल में पहुंची; जानें- किससे होगी टक्कर

फ्रेंचाइजी ने राहुल के सपोर्ट में सोशल मीडिया (Social Media) पर ‘पुष्पा फिल्म’ के स्टाइल में कप्तान की फोटो शेयर करते हुए लिखा,’केएल राहुल झुकेगा नहीं।’ टीम के इस पोस्ट के बाद फैंस ने उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी। फैंस ने लिखा, ‘ तो स्वीप शॉट कैसे मारेगा।, दूसरे फैंस ने लिखा ‘दुनिया झुकती है, बस झुकाने वाला चाहिए। वहीं एक अन्य फैंस ने लिखा, ‘झुकेगा भी और टुक-टुक भी करेगा।’ राहुल आईपीएल में पिछले दो सीजन में पंजाब किंग्स के कप्तान थे। लेकिन टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

 

 

Advertisement