नई दिल्ली। आप को जान कर हैरानी होगी की आज यानी 23 अप्रैल का दिन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए अच्छी और बुरी दोनों याद लेकर आता है। आज ही के दिन 49 रनों पर ढेर होकर आरसीबी ने आईपीएल का न्यूनतम स्कोर बनाया था और इसी दिन टीम ने 263 रन ठोककर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया था। जी हां, आज एक बार फिर आरसीबी आज ही के दिन मैच खेलने वाली है। आईपीएल के 15वें सत्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना 8वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। अब देखने वाली बात यह है कि आज आरसीबी क्या रिकॉर्ड बनाती है। आरसीबी की कोशिश ये रहेगी कि आज भी ऐसा प्रदर्शन एक टीम के रुप में किया जाये कि वो एक रिकार्ड बन जाये।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025: ऑस्ट्रेलिया को BGT जीतने के बाद लगा तगड़ा झटका; कप्तान पैट कमिंस चैम्पियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर
सबसे बड़ा स्कोर
आरसीबी ने आईपीएल का सबसे उच्चतम स्कोर आज ही के दिन 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था। इस मुकाबले में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने 66 गेंदों पर 175 रन की नाबाद पारी खेली थी। गेल ने इस पारी में 13 चौके और 17 छक्के लगाए थे। यह आईपीएल में किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया भी सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। क्रिस गेल के अलावा कोई आरसीबी का खिलाड़ी इस मैच में 35 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया था। इस स्कोर का पीछा करते हुए पुणे 133 ही रन बना पाई थी और आरसीबी यह मैच 130 रनों के बड़े अंतर से जीता था।
न्यूनतम स्कोर वाला रिकार्ड
23 अप्रैल 2017 को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच खेला गया था। इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीब के सामने 132 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने बैंगलोर की पूरी टीम मात्र 49 रनों पर ही ढेर हो गई थी। आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया था।