नई दिल्ली। आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स और टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा लिये गये फैसले काबिले तारीफ होते हैं। इस बार भी चेन्नई की फ्रेंचाइजी ने सबको चौंकाते हुए एक ऐसा ही फैसला लिया है। सीएसके ने आयरलैंड के लेफ्ट आर्म पेसर जोश लिटिल को अपने साथ जोड़ा है। जोश को चेन्नई के कैंप में जगह मिली है।
पढ़ें :- शेख हसीना के मनाने पर वापस लिया था रिटायरमेंट; अब CT 2025 से पहले दिग्गज ने क्रिकेट को कहा अलविदा
बता दें कि लिटिल टीम के लिए नेट गेंदबाज की भूमिका निभायेंगे। आईपीएल में बहुत कम टीमों के पास लेफ्ट आर्म पेसर हैं और ऐसे में सीएसके के खिलाड़ियों को जोश लिटिल अच्छे से लेफ्ट आर्म पेस बॉलिंग के खिलाफ तैयार करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Congrats to Josh Little who is heading off on a development opportunity with the Chennai Super Kings in the early stages of the upcoming IPL. The experience as a net bowler for CSK should be fantastic. #GoWellJosh
pic.twitter.com/5aUFwfZkAp — Cricket Ireland (@cricketireland) March 7, 2022
पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त
यहां तक कि क्रिकेट आयरलैंड भी जोश लिटिल के सीएसके के कैंप में जाने से खुश हैं। क्रिकेट आयरलैंड ने जोश लिटिल को बधाई देते हुए कहा, “जोश लिटिल को बधाई, जो आगामी आईपीएल के शुरुआती चरणों में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ विकास के अवसर की ओर बढ़ रहे हैं। सीएसके के लिए एक नेट गेंदबाज के रूप में अनुभव शानदार होगा।”