नई दिल्ली। आईपीएल 2022 का 20वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज खेला जायेगा। लखनऊ की टीम की कमान जहां केएल राहुल के हांथों में हैं वहीं राजस्थान के अच्छे प्रदर्शन का दारोमदार कप्तान संजू सैमसन के कंधों पर होगा। राजस्थान की टीम को अब तक खेले गये तीन मैचों में से दो मैचों में जीत मिली है। वहीं लखनऊ की टीम जीत का चौका लगाने के इरादे से उतरेगी।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
बता दें कि राजस्थान की टीम के साथ सब कुछ सही चल रहा है, सिर्फ यशस्वी जायसवाल फॉर्म में नहीं हैं। ऐसे में देवदत्त पडिक्कल से ओपनिंग कराई जा सकती है, जबकि जायसवाल की जगह जिमी नीशम को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। नीशम निचले क्रम में रन बना सकते हैं और गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स की बात करें तो टीम शायद ही कोई बदलाव करना पसंद करेगी, क्योंकि टीम ने पिछले 3 मैच अच्छे अंदाज में जीते हैं। यही कारण है कि लखनऊ की टीम कोई बदलाव करना नहीं चाहेगी।