नई दिल्ली। आईपीएल 2022 में आज रविवार 17 अप्रैल को डबल हेडर के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत पंजाब की टीम से होगी। पंजाब 5 मैचों में तीन जीत और दो हार के साथ छह अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम शुरुआती दो मैच हारने के बाद अगले तीनों मैच जीतकर छह अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।
पढ़ें :- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत दुबई में खेलेगा एक प्रैक्टिस मैच, जानें- किस टीम से होगी भिड़ंत
दोनों टीमें हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। हैदराबाद ने अपने पिछले तीनों मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स को मात दी है। हैदराबाद का अब पंजाब के खिलाफ भी पलड़ा भारी माना जा रहा है। दोनों टीमें 17 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें 12 बार हैदराबाद ने और 5 बार पंजाब ने जीत दर्ज की है।
सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला आईपीएल 2022 का 28वां मैच रविवार 17 अप्रैल को खेला जाएगा। सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच होने वाला IPL 2022 का 28वां मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।