नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल की टीमों को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने MI और CSK पर अपने विचार साझा किए, और कहा कि ये दोनों टीमें निचले स्थान पर “अच्छी दिखती हैं”।
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ने कहा, “मैंने पहले ही कहा था, अमीर टीमों को सबसे नीचे रहने दो, चेन्नई और मुंबई, वे तालिका में सबसे नीचे अच्छे लगते हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 के शुरुआती तीन हफ्ते मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे।
लगातार पांच मैचों में हार के साथ मुंबई इंडियंस की टीम अंकतालिका में अंतिम पायदान पर मौजूद है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ जीतकर 5 में से एक मैच जीतने में कामयाबी पाई। चेन्नई को भी लगातार चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।