नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स की टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ एमआई के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे और एक बार फिर वॉर्नर और शॉ की सलामी जोड़ी सबको मैदान पर दिखाई देगी। शॉ पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। तेज बुखार के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद उन्हें टाइफाइड हुआ था। दिल्ली का आज मुकाबला मुंबई की टीम से करो या मरो वाला होगा।
पढ़ें :- ICC Test Rankings 2025 : आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उठापटक, यशस्वी चमके, ट्रेविस हेड फिसले
अगर दिल्ली की टीम आज का मैच हारती है तो वो प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो जायेगी। पृथ्वी शॉ के बीमार पड़ने के बाद दिल्ली को उस तरह की शुरुआत नहीं मिली है जिस तरह की शुरुआत शॉ और वॉर्नर दिया करते थे। शॉ की गैर मौजूदगी में टीम ने मंदीप सिंह और सरफराज को मौके दिए मगर वह इतना प्रभावित नहीं कर पाए। ऐसे में दिल्ली की टीम को पृथ्वी से आज इस जरुरी मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद होगी।