IPL 2023: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने 29 गेंदों पर 71 रन बनाए। अपनी बल्लेबाजी में बदलाव के लिए रहाणे ने इसका श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को दिया है। उन्होंने कहा कि अपनी पारी का लुत्फ उठाया। वह इस बात से खुश हैं कि उन्होंने टीम की जीत में योगदान दिया।
पढ़ें :- MUM vs BRD Semi Final: बड़ौदा को हराकर मुंबई की टीम SMAT 2024 के फाइनल में पहुंची; अजिंक्य रहाणे शतक से चूके
धोनी को श्रेय देते हुए अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कि उन्हें बस एक अवसर की जरूरत थी। विश्व कप विजेता कप्तान ने उन्हें अपने फॉर्म को फिर से तलाशने के लिए पूरा समय दिया। रहाणे ने कहा, ‘जब आप माही भाई (महेंद्र सिंह धोनी) के नेतृत्व में खेलते हैं तो आपको बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है। एक बल्लेबाज और क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा आगे बढ़ना चाहते हैं।’
रहाणे पर सिर्फ चेन्नई ने लगाई बोली
बता दें कि, आईपीएल की पिछली नीलामी में चेन्नई सुपरकिंग्स इकलौती ऐसी टीम थी जिसने अजिंक्य रहाणे पर बोली लगाई। धोनी की टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था। रहाणे ने चेन्नई के भरोसे को सही साबित किया। उन्होंने कहा, “टर्निंग प्वाइंट यह है कि मुझे खेलने का मौका मिल रहा है। जब चेन्नई ने मुझे चुना तो मैं बहुत खुश था। उन्होंने मुझे खेलने और अपनी क्षमताओं को दिखाने का अवसर दिया।”