IPL 2023: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) अच्छा प्रदर्शन कर रही है। अंकतालिका में 15 अंकों के साथ चेन्नई दूसरे नंबर पर है। ऐसे में चेन्नई का प्लेऑफ खेलना लगभग तय हो चुका है। इस सीजन में देखा जाए तो धोनी नीचले क्रम में बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है।
पढ़ें :- Ben Stokes को सता रहा बैन होने का डर; आईपीएल नीलामी के लिए नहीं देंगे नाम
दिल्ली के खिलाफ मैच में भी धोनी अंत में बल्लेबाजी के लिए आए और तेजी से रन बनाकर टीम को स्कोर 150 से ऊपर ले गए। मैच के दौरान उन्हें रन भागने में परेशानी हो रही थी। इस मैच में चेन्नई ने दिल्ली को 27 रनों से हरा दिया था।
इसके बाद धोनी ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, मेरा काम यही है, मैंने उनसे कहा कि मुझे यही करना है, मुझे ज्यादा दौड़ाओ मत और यह काम कर रहा है। मुझे यही करने की जरूरत है, योगदान देकर खुश हूं। मुझे लगा कि 166-170 एक अच्छा स्कोर था। लेकिन एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में, हम बेहतर कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि मोईन (अली) और जड्डू (जडेजा) को बल्लेबाजी करने का मौका मिला।