नई दिल्ली। क्रिकेट में सट्टेबाजी का फिर मामला सामने आया है। फिक्सिंग के लिए सटोरियों ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से संपर्क किया था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि एक ड्राइवर ने कथित तौर पर सिराज को फिक्सिंग की पेशकश की थी। पीटीआई ने बताया कि ड्राइवर ने तेज गेंदबाज को टीम की अंदर की खबर बताने के लिए मोटी रकम का लालच दिया था। सिराज ने पूरे मामले की सूचना बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एससीयू) को दी है। आईपीएल 2023 के शुरु होने के कुछ समय पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान सट्टेबाज ने संपर्क किया था।
पढ़ें :- रोहित शर्मा जा सकते हैं पाकिस्तान! चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ओपनिंग सेरेमनी में होंगे शामिल
सिराज ने मामले की जानकारी बीसीसीआई को दी
इस घटना के बाद भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने तुरंत जांच की और ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। BCCI के एक अधिकारी ने पीटीआई को कहा कि उस व्यक्ति ने मोहम्मद सिराज से संपर्क किया था। वह बुकी नहीं था, जिसने सिराज से संपर्क किया। यह हैदराबाद का एक ड्राइवर है, जो सट्टेबाजी का आदी है। उसने सट्टे में काफी पैसा गंवाया। इस कारण उसने टीम की अंदरुनी जानकारी के लिए सिराज से संपर्क किया। बॉलर ने तुरंत मामले की जानकारी दी।
चालक गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद सिराज द्वारा सूचना दिए जाने के बाद तत्काल कार्रवाई की गई। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।