IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच हुई भिड़ंत में लखनऊ ने जीत हासिल की। लखनऊ से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के गेंदबाजी कोच शेन बांड (shane bond) ने लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ आखिरी ओवरों में अधिक रन लुटाने पर नाराजगी जताई है। साथ ही कहा कि हम एक ही गलती बार-बार दोहरा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम जिन योजनाओं के बारे में बात करते हैं, मैदान में उन पर टिके नहीं रहते। ये हर बार देखने को मिल रहा है।
पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
स्टोइनिस जैसे बल्लेबाजों को रोकने के लिए हम अपनी रणनीति को लेकर बहुत स्पष्ट थे। हमने उन्हें लेकर योजना बनाई थी, लेकिन उसके मुताबिक गेंदबाजी नहीं कर पाए। बता दें कि, मुंबई के खिलाफ लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई की टीम पांच विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी और मैच हार गई। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम 15 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है।
वहीं, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। अब आरसीबी के पास बाकी दो मैच जीतकर मुंबई से आगे निकलने का मौका है। वहीं, चेन्नई की टीम अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतकर दूसरे स्थान पर बनी रह सकती है। गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। बाकी सभी टीमों को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए लीग मैच के बाकी मुकाबले जीतने होंगे।