IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में मंगलवार को मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जॉयंट्स के बीच भिड़ंत हुई। इस मैच को लखनऊ ने पांच रन से जीत लिया। इस बीच के साथ ही लखनऊ प्लेऑफ की रेस में अपनी स्थिति को मजबूत कर ली है। केएल राहुल की गैरमौजूदगी में क्रुणाल पांड्या लखनऊ की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी से दिग्गजों को काफी प्रभावित भी किया है। सुनील गावस्कर भी उनकी कप्तानी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।
पढ़ें :- IPL 2023 न खेलकर तीन खिलाड़ियों ने देश के लिए निभाया फर्ज, अब क्रिकेट बोर्ड ने दिया इनाम
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद गावस्कर ने क्रुणाल की कप्तानी को जमकर सराहा है। दरअसल, लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 178 रन का लक्ष्य मुंबई को दिया। इसमें क्रुणाल ने 49 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने अच्छाी शुरूआत की और 9.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 90 रन बना लिए थे।
ऐसा लग रहा था कि मुंबई आसानी से इस मुकाबले को जीत लेगी। लेकिन क्रुणाल ने यश और मोहसिन को गेंदबाजी पर लाकर मैच का रुख ही बदल दिया। सुनील गावस्कर ने क्रुणाल पांड्या की तारीफ करते हुए कहा कि, वो गेम के बेहतरीन रीडर हैं। क्रुणाल ने बहुत शानदार तरीके से अपनी लाइन को बदला।
क्रुणाल जानते हैं कि विरोधी टीम के बल्लेबाजी की मजबूती और कमजोरी क्या है और उन्होंने चार ओवर में 27 रन ही खर्च किए। क्रुणाल ने गेम को बहुत अच्छे तरीके से पढ़ा और इसका नतीजा जीत के रुप में सामने आया।
पढ़ें :- शुभमन गिल और मोहम्मद शमी भारत को बना सकते हैं विश्व चैंपियन : Ricky Ponting