1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. शुभमन गिल और मोहम्मद शमी भारत को बना सकते हैं विश्व चैंपियन : Ricky Ponting

शुभमन गिल और मोहम्मद शमी भारत को बना सकते हैं विश्व चैंपियन : Ricky Ponting

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल का आगाज होने बस कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। दोनों टीमों के कई खिलाड़ी लंबे समय से इस मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं। आईपीएल 2023 (IPL 2023)  में भी दोनों टीमों के कई खिलाड़ी खेल रहे थे और अब आईपीएल (IPL)   खत्म हो चुका है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) फाइनल का आगाज होने बस कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें तैयारी में जुटी हुई हैं। दोनों टीमों के कई खिलाड़ी लंबे समय से इस मैच के लिए तैयारी कर रहे हैं। आईपीएल 2023 (IPL 2023)  में भी दोनों टीमों के कई खिलाड़ी खेल रहे थे और अब आईपीएल (IPL)   खत्म हो चुका है।

पढ़ें :- आईपीएल 2024 के सबसे महंगे कप्तान हैं पैट कमिन्स, जानें बाकी टीमों के कप्तानी की फीस

ऐसे में दोनों टीमें सात जून से ओवल में होने वाले मैच के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं। दोनों ही टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं। इस बीच भारतीय टीम में अश्विन को मौका देने को लेकर काफी बात हो रही है। कई दिग्गजों का मानना है कि इंग्लैंड की तेज पिच पर अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना चाहिए। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि अश्विन जैसा गेंदबाज पिच से मदद का मोहताज नहीं है, वह किसी भी पिच पर बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकते हैं। अश्विन के आंकड़े भी इस बात की पुष्टि करते हैं।

केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में भारतीय पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) पर भी होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को लगता है कि शुभमन की क्लास और शॉट चयन उनको टीम में एक अहम भूमिका प्रदान करती है।

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं। उनके पास वह आक्रामक नजरिया है और वह थोड़े स्वैग्गर किस्म के भी हैं। उनके पास प्रतिभा है। उनका फ्रंट फुट पुल शॉट, जो वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हैं, उस शॉट की ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी अटैक के खिलाफ जरुरत पड़ सकती है। आईपीएल (IPL)  के दौरान गिल शानदार फॉर्म में नजर आए और ऑरेंज कैप अपने नाम की। हालांकि वह गुजरात को दूसरा आईपीएल (IPL) खिताब नहीं दिला सके लेकिन वह आशा कर रहे होंगे की भारत को इस महत्वपूर्ण ट्रॉफी में जीत दिलाएं।

पोंटिंग ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए कहा कि मुझे लगता है की शमी को अपनी गेम को एक नए स्तर पर ले जाना होगा, अगर भारत को यह मैच जीतना है। अगर आप ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से भी पूछेंगे तो वह अच्छे से जानते हैं कि शमी कितने बेहतरीन गेंदबाज हैं चाहे गेंद पुरानी हो या नई, चाहे भारत हो या ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जानते हैं शमी कितने प्रतिभाशाली हैं और कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं।

पढ़ें :- Rishabh Pant Fit : विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत पूरी तरह फिट, आईपीएल 2024 से मोहम्मद शमी हुए बाहर

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...