1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023 न खेलकर तीन खिलाड़ियों ने देश के लिए निभाया फर्ज, अब क्रिकेट बोर्ड ने दिया इनाम

IPL 2023 न खेलकर तीन खिलाड़ियों ने देश के लिए निभाया फर्ज, अब क्रिकेट बोर्ड ने दिया इनाम

आईपीएल (IPL) को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के रूप में जाना जाता है, जहां भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। इस दौरान क्रिकेटरों को पर पैसों की जमकर बरसात भी होती है। जिसकी वजह से विदेशी खिलाड़ियों का इसके प्रति झुकाव ज्यादा रहता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। आईपीएल (IPL) को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के रूप में जाना जाता है, जहां भारत समेत दुनियाभर के क्रिकेटर हिस्सा लेते हैं। इस दौरान क्रिकेटरों को पर पैसों की जमकर बरसात भी होती है। जिसकी वजह से विदेशी खिलाड़ियों का इसके प्रति झुकाव ज्यादा रहता है। हालांकि बांग्लादेश (Bangladesh) के तीन खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्होंने इस बार आईपीएल में खेलने की बजाय अपनी नेशनल टीम को अहमियत दी। जिसका बांग्लादेश के क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) ने उन्हें इनाम दिया है।

पढ़ें :- Shakib Al Hasan Slapped: बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने खोया आपा, फैन को जड़ा थप्पड़

दरअसल, बांग्लादेश के स्टार क्रिकेटर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan), तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) और लिटन दास (Litton Das) ने इस साल आईपीएल 2023 से दूरी बनाए रखी। इस साल आईपीएल-2023 में बांग्‍लादेश के खिलाड़ियों में से सिर्फ मुस्‍तफिजुर रहमान ने हिस्सा लिया। वहीं, आईपीएल में हिस्सा न लेने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तीनों खिलाड़ियों को मुआवजे के तौर पर $65,000 प्रदान किए गए हैं।

बोर्ड के ऑपरेशंस प्रमुख जलाल यूनुस ने कहा कि यह हमारी ओर से किया गया छोटा सा प्रयासभर है। इस रकम को तीनों खिलाड़ियों के बीच बांटा जाएगा। खिलाड़ियों की ओर से पचारिक रूप से बोर्ड से कोई पैसे की मांग नहीं की, लेकिन बोर्ड को लगा कि उन्हें पूरा नहीं तो कम से कम आंशिक मुआवजा दिया ही जाना चाहिए।

बता दें कि शाकिब अल हसन को इस आईपीएल सीजन (IPL-2023) में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने खरीदा था लेकिन उन्‍होंने अपना नाम टूर्नामेंट से वापस ले लिया था। इस टूर्नामेंट के दौरान ही बांग्लादेश और आयरलैंड के सीरीज होनी थी। वहीं, लिटन दास को भी कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) से खेलने का मौका मिला था। वे पहले टेस्‍ट के बाद इस फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े भी थे लेकिन केवल एक मैच खेलकर लौट आए थे। जबकि तस्‍कीन अहमद आईपीएल की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा।

पढ़ें :- BAN vs NZ 2nd Test : न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के साथ किया हिसाब बराबर, दूसरे मैच 4 विकेट से चटाई धूल

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...