Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2023: आज आमने-सामने होंगे दो भाई, हार्दिक या फिर क्रुणाल पांड्या जानिए किसका है पलड़ा भारी

IPL 2023: आज आमने-सामने होंगे दो भाई, हार्दिक या फिर क्रुणाल पांड्या जानिए किसका है पलड़ा भारी

By शिव मौर्या 
Updated Date

IPL 2023: आईपीएल 2023 में आज दो भाइयों के टीम के बीच भिड़ंत होगी। ये मुकाबला गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात की कप्तानी हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) करते नजर आएंगे तो लखनऊ की कमान उनके भाई क्रुणाल पांड्या संभालते दिखेंगे। ऐसे में दोनों भाई अपनी अपनी टीम को जीताने की पूरी कोशिश करेंगे। ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। दोनों टीमें अब तक अच्छी लय में नजर आई हैं।

पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा

ऐसे में मुकाबला दिलचस्प होगा। अगर मेजबान टीम गुजरात टाइन्स की बात करें तो ये टीम अपने होम ग्राउंड पर 5 में से 3 मैच हार चुकी है। कप्तान हार्दिक पांड्या के पास मोमेंटम है, क्योंकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को उन्हीं के घर में हराया था। ऐसे में कप्तान नहीं चाहेंगे कि प्लेइंग इलेवन से छेड़छाड़ की जाए।

वहीं, अगर बात लखनऊ सुपर जाएंट्स की करें तो टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) होंगे, क्योंकि केएल राहुल टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इस तरह भाई के सामने भाई होगा। टीम में एक बदलाव भी हो सकता है। ओपनर क्विंटन डिकॉक को केएल राहुल की जगह मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइन इलेवन

लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या(कप्तान), के गौतम, आवेश खान, रवि बिश्नोई और मोहसिन खान

पढ़ें :- ICC T20 Rankings: साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मिला बड़ा फायदा

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

Advertisement