Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. IPL 2024 Auction Date and Venue: आईपीएल ऑक्शन की डेट का ऐलान, इस देश में होगी खिलाड़ियों की नीलामी

IPL 2024 Auction Date and Venue: आईपीएल ऑक्शन की डेट का ऐलान, इस देश में होगी खिलाड़ियों की नीलामी

By Abhimanyu 
Updated Date

IPL Auction Date and Venue: दुनिया की सबसे चर्चित क्रिकेट लीग यानि आईपीएल के अगले सीजन के लिए नीलामी की तारीख और स्थान की घोषणा कर दी गयी है। इस बार आईपीएल की नीलामी भारत में नहीं होगी। जिसको लेकर पहले से कयास लगाए जा रहे हैं। इस बारे में आईपीएल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से रविवार को पोस्ट साझा कर जानकारी दी गयी है।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

आईपीएल के आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट साझा कर जानकारी दी गयी है कि आईपीएल 2024 से पहले मिनी ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को किया जाएगा। चूंकि यह मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) है इसलिए नीलामी का आयोजन एक दिन ही होगा। इस बार ऑक्शन दुबई में आयोजित होगा। जहां 10 फ्रेंचाइजी टीमें खिलाड़ियों पर बोली लगाने वाली हैं।

ऑक्शन के लिए 1,166 खिलाड़ियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

नीलामी के लिए कुल 1,166 खिलाड़ियों अपने नाम दिये हैं। जिसमें भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैड , दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, नामीबिया, नेपाल, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाड़ी शामिल हैं। हालांकि, नीलामी में 30 विदेशी खिलाड़ी समेत केवल 77 खिलाड़ियों पर सफल बोली लग सकेगी और फ्रेंचाइजी टीमें 262.95 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं।

पढ़ें :- IPL Auction: भारतीय खिलाड़ियों पर खूब बरस रहे रुपये, पंत, श्रेयस ही नहीं ये खिलाड़ी भी महंगी कीमत में बिके

इस बार नीलामी में शामिल हो रहे 1,166 खिलाड़ियों में से 830 भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि 336 विदेशी खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में 212 कैप्ड, 909 अनकैप्ड और 45 एसोसिएट खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। 830 भारतीय खिलाड़ियों में से 18 कैप्ड खिलाड़ी हैं।

Advertisement