IPL Auction: आईपीएल 2025 के लिए होने वाली खिलाड़ियों की मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है। पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर रुपयों की बारिश हुई। इसमें ऋषभ पंत सबसे महंगे दाम पर बिके। उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा।
पढ़ें :- IPL Auction: भारतीय खिलाड़ियों पर खूब बरस रहे रुपये, पंत, श्रेयस ही नहीं ये खिलाड़ी भी महंगी कीमत में बिके
पंत के बाद सबसे बड़ी बोली आईपीएल विजेता कप्तान श्रेयस अय्यर पर लगी, जिन्हें पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने 26.75 करोड़ में अपने साथ जोड़ा। पंजाब ने पहले दिन सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ी लिए और 88 करोड़ रुपये खर्च किए। दूसरे दिन खरीदारी करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पर्स में सबसे ज्यादा 30.65 करोड़ रुपये हैं। आरसीबी के 16 स्लॉट खाली हैं।
शार्दुल ठाकुर को नहीं मिले खरीदार
वहीं, दूसरे दिन शार्दुल ठाकुर, राहणे और पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों को खरीदार नहीं मिले। बता दें कि, भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पहली बार में नहीं बिके। उनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था।
क्रुणाल पांड्या को RCB ने खरीदा
स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को आरसीबी ने 5.75 करोड़ में लिया है। राजस्थान ने दिलचस्पी दिखाई लेकिन अंतिम बोली आरसीबी ने लगाई। वह पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में थे।