IPL Final 2023: आईपीएल में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने खिताबी मुकाबले को अपने नाम कर लिया। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की अगुवाई में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को हराकर ये खिताब अपने नाम किया। फाइनल में उसने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को डकवर्थ लुईस नियम से पांच विकेट से हरा दिया। मैच के बाद चेन्नई के डगआउट में भावुक पल देखने को मिले। चेन्नई की जीत के बाद रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पत्नी रिवाबा को गले लगा लिया और काफी देर तक गले से लगाए रखा। इस दौरान दोनों भावुक भी दिखे। वहीं, सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पत्नी साक्षी और जीवा को गले लगाया।
पढ़ें :- Melbourne Test से पहले Jadeja के प्रेस कॉन्फ्रेंस में मचा बवाल; ऑल राउंडर की इस बात से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगी मिर्ची
जीत के बाद देखने को मिला फैमली माहौल
बता दें कि, चेन्नई की जीत के बाद मैदान पर फैमिली मोमेंट्स देखने को मिले। सीएसके के खिलाड़ियों के परिवार मैदान में आए और एक-दूसरे से मिलकर बधाई दी। इस दौरान धोनी सैंटनर की क्यूट सी बेबी को भी पुचकारते दिखे। धोनी ने प्रेजेंटेशन शो से पहले हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच, क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी से भी मुलाकात की। साथ ही मथीशा पथिराना के परिवार वालों से भी मिले।
पढ़ें :- गाबा टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया की मदद करेगा मौसम! जानें- 18 दिसंबर के लिए ब्रिस्बेन की वेदर रिपोर्ट
धोनी भी भावुक नजर आए
आईपीएल का खिताबी मुकाबला जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी खुद भी भावुक नजर आए। उन्हें इस तरह पहले कभी जश्न मनाते हुए नहीं देखा गया था। धोनी ने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले अंबाती रायुडू और जडेजा के साथ काफी देर तक हंसी मजाक किया। फिर वह बाकी खिलाड़ियों को जश्न मनाता छोड़कर अहमदाबाद के ग्राउंड स्टाफ के साथ भी तस्वीर खिंचवाई।
मर्यादा, संस्कार, खुशी ,मुस्कान और उत्सव
मैदान चाहे रण का हो या खेल का, क्षत्रिय का जलवा कायम रहेगा। #IPL2023Final
पत्नी रिवाबा जडेजा ने कुछ इस तरह दी जडेजा को बधाई |Rivaba Ravindrasinh Jadeja Ravindra Jadeja pic.twitter.com/Y6zhdzRMcl — Raysingh chundawat
(@chundawatRs7773) May 30, 2023
What a heartwarming sight!
Dhoni, Sakshi, and Ziva embracing each other in a beautiful moment of joy after the win. Family love and support shining through. Truly priceless!#MSDhoni𓃵 #Dhoni #MSDhoni𓃵 #mahi pic.twitter.com/mkQmpcP4bF पढ़ें :- ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा जोरदार झटका; गाबा टेस्ट खत्म होने से पहले हेजलवुड पूरी सीरीज से बाहर!
— MANISH UPADHYAYA ॐ (@ManishUpDhyaya) May 30, 2023