नई दिल्ली। आईपीएल के अगले सत्र 2022 के लिए 12 फरवरी और 13 फरवरी को क्रिकेटरों की निलामी होनी है। निलामी सुबह 11 बजे से शुरु होगी। आईपीएल की आधिकारिक ट्विटर हैंडल(Twitter Handel) पर मंगलवार को यानी आज इसकी जानकारी दी गई है। आईपीएल 2022 नीलामी के लिए इस बार 1200 से ज्यादा क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन बोली 590 क्रिकेटरों की ही लगेगी।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
नीलामी में जिन 590 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, उनमें 228 कैप्ड और 355 अनकैप्ड प्लेयर्स हैं। कैप्ड वे खिलाड़ी हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं। वहीं, अनकैप्ड प्लेयर्स वे जो घरेलू क्रिकेट या लीग क्रिकेट भारत या फिर अन्य देश में खेल चुके हैं, लेकिन उनको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट(International Cricket) खेलने का मौका नहीं मिला है। 7 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन्स से भी हैं, जिन पर मेगा ऑक्शन में बोली लगने वाली है।
ऑक्शन में इस बार 10 टीमें भाग लेंगी। पिछली आठ टीमों के अलावा लखनऊ सुपर जाएंट्स और अहमदाबाद टाइटंस दो नई टीमें निलामी में हिस्सा लेंगी। IPL 2022 के मेगा ऑक्शन(Mega Okshan) में अब 48 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये हैं। वहीं, 20 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है। इसके अलावा 34 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनकी बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये है।