पढ़ें :- हर भारतवासी 1.50 लाख तो यूपी में हर व्यक्ति है 31 हज़ार रूपए का कर्जदार...कांग्रेस ने रिपोर्ट को शेयर कर साधा निशाना
लखनऊ। यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) ने मंगलवार को दो आईपीएस अधिकारियों के तबादला किये गए हैं। आज जिन दो वरिष्ठ अधिकारियों के तवादले हुए हैं उनमें ए सतीश गणेश (A Satish Ganesh) व एस के भगत (SK Bhagat) हैं।
अभी तक एडीजी जीआरपी (ADG GRP) रहे ए सतीश गणेश (A Satish Ganesh) को एडीजी पीटीएस मुरादाबाद (ADG PTS Moradabad) बनाया गया है तो वहीं वरिष्ठ आईपीएस एस के भगत (SK Bhagat) को एडीजी जीआरपी (ADG GRP) रेलवे का अतिरिक्त प्रभार दिया गया।
देखिये लिस्ट