iQOO 12 Launch Date: आईक्यू ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन IQOO 12 की लॉन्च डेट रिवील कर दी है। IQOO 11 के सक्सेसर के तौर पर IQOO 12 को कंपनी 12 दिसंबर को लॉन्च करेगी। यह भारत में क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 जेन 3 चिपसेट पर लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन होगा।
पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री
आईक्यू इंडिया के सीईओ निपुण मार्या (Nipun Marya, CEO of IQ India) ने अपने एक्स पर नए स्मार्टफोन IQOO 12 के लॉन्च की तारीख के बारे में बताया है। कंपनी IQOO 12 का बीएमडब्ल्यू इंस्पायर्ड एडिशन लॉन्च करेगी। चीन में ये स्मार्टफोन कल यानि 7 नवंबर को लॉन्च होगा। IQOO 12 को इस साल जनवरी में लॉन्च हुए IQOO 11 के सक्सेसर के तौर पर देखा जा रहा है।
आईक्यू 12 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें फ्लैट डिस्प्ले और थिन बेजेल्स देखने को मिल सकता है। इस फोन में 6.78 इंच की पंच होल हो OLED डिस्प्ले 1.5k रेजोल्यूशन के साथ मिलने की उम्मीद है जो 144hz के रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स के पिक ब्राइटनेस के साथ आएगी। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
Get ready for the fastest duo you’ve ever seen, #iQOOFam! When #iQOO12 teams up with #Snapdragon8Gen3, a new era of flagship experiences is set to unveil. Mark your calendars for the launch on 12.12.23. #iQOO #DoTheDream pic.twitter.com/WZnhC7ia94
— Nipun Marya (@nipunmarya) November 6, 2023
पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह
इसके अलावा नए फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मिलेगा जो कमाल की परफॉर्मेंस देगा। फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप- 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का पेरिस्कोप लेंस हो सकता है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी 16MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है।
आईक्यू का नया स्मार्टफोन 5000 एमएएच की बैटरी के साथ लॉन्च होगा जो 120 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसमें 3X ऑप्टिकल जूम और 100x डिजिटल जूम की सुविधा मिलेगी।