Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. Ira-Nupur Wedding Reception: इरा- नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में लगा बॉलीवुड सितारों का तांता, देखें इनसाइड तस्वीरें

Ira-Nupur Wedding Reception: इरा- नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में लगा बॉलीवुड सितारों का तांता, देखें इनसाइड तस्वीरें

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Ira-Nupur Wedding Reception: आमिर खान की बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे का आज यानी 13 जनवरी को मुंबई में ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होस्ट किया गया है, जिसमें तमाम सितारों ने पहुंचे हैं. इरा और नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में अनिल कपूर ने पहुंच कर चार चांद लगा दिए हैं. अनिल आमिर के काफी अच्छे दोस्त हैं. इस दौरान अनिल ब्लैक सूट मेें खूब जचें.

पढ़ें :- Anil Kapoor Birthday: बर्थडे पर अनिल कपूर ने फैंस को दिया स्पेशल गिफ्ट, रिलीज हुआ सूबेदार का ट्रेलर

इस दौरान अनिल कपूर ने साउथ स्टार नागा चेतन्या के साथ भी पोज दिए. नागा चेतन्या भी इरा -नुपुर के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचे. इस दौरान वे ग्रे सूट में काफी हैंडसम लग रहे थे. इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भी आमिर की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचें. बाबिल ब्लैक सूट में काफी स्टाइलिश लगे.


इरा -नुपुर के रिसेप्शन में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ पहुंची. इस दौरान उन्होंने सोनाली बेंद्रे संग पोज दिए. सोनाली इस दौरान काफी खूबसूरत लगीं.

पढ़ें :- आमिर खान से तलाक पर बोली किरण राव "मैं खुश हूं..मुझे जरा भी अकेलापन नहीं होता महसूस क्योंकि.."

सोनाली ने व्हाइट सूट पहना हुआ था. अब्बास-मस्तान भी अपने भाई हुसैन बर्माला संग पहुंचे. इस दौरान तीनों भाईयो ने जमकर पैपराजी को पोज दिए.

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी आमिर खान की बेटी की रिसेप्शन में पहुंचे. सचिन ने पैपराजी को खूब पोज दिए.

पढ़ें :- Aamir Khan को Father's D पर आई बेटी इरा खान की याद, शेयर किया इमोशनल पोस्ट


फरहान अख्तर भी रिसेप्शन पार्टी वाइफ शिबानी डांडेकर के साथ पहुंचे. कपल इस दौरान ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करता नजर आया,भाई बहन जोया और फरहान ने शिबानी संग पैपराजी को जमकर पोज दिए.

एक्टर शर्मन जोशी भी अपनी पत्नी के साथ रिसेप्शन में पहुंचे. कपल ने कैमरे के सामने पोज दिए.

इसके अलावा नुपुर की मां और आयरा की मां ने भी रिसेप्शन में धासूं एंट्री मारी. दोनों संंधन ने एक साथ पैपराजी को पोज दिए.

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी भी बेटी ईशा के साथ रिसेप्शन में पहुंची. दोनों मां बेटी साड़ी पहनी काफी खूबसूरत लगी रही हैं.

Advertisement