Iran : ईरान के दक्षिणी हिस्से में एक प्रमुख बंदरगाह पर शनिवार को हुए विस्फोट में लगभग 300 लोग घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। विस्फोट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दर्जनों को निकटवर्ती चिकित्सा केंद्रों में स्थानांतरित किया गया है,” तथा पहले बताई गई संख्या में संशोधन किया गया है। यह विस्फोट बंदर अब्बास शहर के रजई बंदरगाह पर हुआ है।
पढ़ें :- इंकलाब मंच ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, फेल हुई यूनुस सरकार तो कहीं उपद्रवी बांग्लादेश की कमान न ले लें अपने हाथों में
खबरों के अनुसार, ईरान के दक्षिणी तट पर होर्मोज़्गान प्रांत में स्थित देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बंदरगाह शाहिद राजाई में “भीषण विस्फोट” की खबर है। राजधानी तेहरान से 1,000 किलोमीटर (620 मील) से अधिक दक्षिण में स्थित शाहिद राजाई ईरान का सबसे उन्नत कंटेनर बंदरगाह है।