Israeli Lebanon Tension: हिजबुल्ला (Hezbollah) के साथ बढ़ते तनाव के बीच इजरायल (Israel) ने लेबनान (Lebanon) की सीमा पर अपने सैनिक तैनात कर दिये हैं। जिसको देखते हुए कभी भी युद्ध शुरू होने की आशंका जतायी जा रही है। इसी बीच ईरान ने इजरायल को लेबनान पर हमले न करने की कड़ी चेतावनी दी है। ईरान के यूएन मिशन ने कहा है कि अगर इजरायल ने लेबनान पर हमला किया तो बेहद विनाशक युद्ध होगा।
पढ़ें :- Video : हिजाब बैन का विरोध कर रही मुस्लिम महिला ने उतारे अपने कपड़े, पुलिस गाड़ी पर नग्न चढ़कर किया हंगामा
ईरान (Iran) ने कहा, ‘लेबनान पर हमला हुआ तो बेहद विनाशक युद्ध होगा। इजरायल को जवाब देने के लिए सारे रास्ते खुले हैं। पूरी ताकत के साथ उसे जवाब दिया जाएगा।’ लेबनान (Lebanon) में युद्ध की आशंका को देखते हुए चीन, भारत, अमेरिका, जर्मनी, कनाडा और नीदरलैंड्स जैसे कई देशों ने अपने नागरिकों को अलर्ट कर दिया है। उन्होंने अपने नागरिकों से लेबनान की यात्रा (Trip to Lebanon) न करने की सलाह दी है।
बता दें कि इजरायल (Israel) ने गाजा पट्टी से अपने सैनिकों की तैनाती कम करके लेबनान के हिजबुल्लाह (Hezbollah) पर फोकस करने का फैसला किया है और उसे तबाह करने का ऐलान किया है। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से लेबनान की सीमा पर इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच संघर्ष हो रहा है। हाल ही में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह पूरी ताकत के साथ हिजबुल्लाह पर हमला करने वाले हैं।