IRCTC Fake App: ऑनलाइन माध्यम ने मौजूदा समय टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। अब लोग घर बैठे ऐप या वेबसाइट के माध्यम से आसानी से टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन ऑनलाइन टिकट बुकिंग (Online Ticket Booking) की सुविधा ने इस प्रक्रिया को जितना आसान बनाया है। उतना ही इसके इस्तेमाल के दौरान सावधान रहने की जरूरत है।
पढ़ें :- VIP Number Apply Online: अपनी नई गाड़ी के लिए चाहते हैं VIP नंबर, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
दरअसल, आईआरसीटीसी (IRCTC) के कुछ फर्जी एप्स गूगल प्ले-स्टोर पर हैं और कुछ एप्स की एपीके फाइल वायरल हो रही हैं, जो यूजर्स को काफी नुकसान पहुंचा सकती हैं। इस मामले में IRCTC ने ट्वीट करके यूजर्स को सावधान किया है। आईआरसीटीसी ने ट्वीट में लिखा, ‘चेतावनी: यह बताया गया है कि एक दुर्भावनापूर्ण और नकली मोबाइल ऐप अभियान प्रचलन में है, जहां कुछ धोखेबाज बड़े पैमाने पर फ़िशिंग लिंक भेज रहे हैं और आम नागरिकों को धोखाधड़ी गतिविधियों में फंसाने के लिए उपयोगकर्ताओं को नकली ‘आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट’ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।’
आगे कहा गया है कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसे धोखेबाजों के शिकार न बनें और केवल गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर से आईआरसीटीसी के आधिकारिक रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप का उपयोग करें, और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट http://irctc.co.in पर प्रकाशित आधिकारिक नंबरों पर आईआरसीटीसी ग्राहक सेवा पर कॉल करें। सतर्क रहें! सुरक्षित रहें!’
Alert: It has been reported that a malicious and fake mobile app campaign is in circulation where some fraudsters are sending phishing links at a mass level and insisting users download fake ‘IRCTC Rail Connect’ mobile app to trick common citizens into fraudulent activities.…
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 4, 2023
पढ़ें :- Airtel के मैनेजर कर रहे थे विदेश में बैठे साइबर अपराधियों की मदद; पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऐसे करें असली वेबसाइट की पहचान
टिकट बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी का एक ही आधिकारिक ऐप IRCTC Rail Connect है। यह ऐप गूगल प्ले-स्टोर और एपल के ऐप स्टोर पर फ्री में डाउनलोड के लिए मौजूद है। गूगल प्ले-स्टोर से IRCTC Rail Connect एप को 5 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे 3.7 की रेटिंग मिली है। इस एप के साथ IRCTC Official भी लिखा हुआ है। ऐप को डाउनलोड करते समय आप इन्हीं जानकारियों को आधार बनाकर आप असली या नकली ऐप की पहचान कर सकते हैं।
इसके अलावा फर्जी एप से बचने के लिए किसी भी थर्ड पार्टी सोर्स से एप को डाउनलोड ना करें। फर्जी ऐप irctcconnect.apk के नाम से वायरल हो रहा है। इस एपीके फाइल को टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर शेयर किया जा रहा है। https://irctc.creditmobile.site एक फर्जी साइट है। आईआरसीटीसी की वास्तविक साइट https://www.irctc.co.in है।