नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा देओल का इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा से रिस्टोर हो गया है। साथ ही उन्होंने अपने फैंस को यह सलाह भी दी है कि किसी भी संदिग्ध लिंग पर क्लिक न करें। ईशा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि, मुझे मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा से मिल गया है।
पढ़ें :- पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार सजल मलिक का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल,विवादों में घिरी
MY INSTAGRAM ACCOUNT HAS BEEN RESTORED Just wanted to update you all !
I thank @imaritrads from my team & the support team @instagram especially mr.Sudhanshupic.twitter.com/FIEXzjnxRK — Esha Deol (@Esha_Deol) January 10, 2021
मैं इस मौके पर इंस्टाग्राम की सपोर्ट टीम और खासकर सुधांशु की सहायता टीम को धन्यवाद देती हूं, जो आवश्यक कार्रवाई करने के लिए बेहद तत्पर और तेज थी। इसके साथ ही ईशा ने अकाउंट को हैकिंग से बचाने के बारे में बताते हुए सावधानी बरतने की बात कही है। ईशा ने कहा कि, कृपया अपने अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए हमेशा सतर्क रहें, विशेष रूप से कभी भी सत्यापन के बिना किसी भी लिंक पर क्लिक न करें!
पढ़ें :- महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने के मामले में कुणाल कामरा को मिली राहत, नहीं होगी गिरफ्तारी
कोई भी असुविधा पहुंचाने के लिए खेद है। मेरे सभी फॉलोवर्स का मेरे लिए खड़े होने के लिए धन्यवाद। इससे पहले रविवार को ईशा ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल के स्क्रीनशॉट शेयर किए और अपने फैन्स को बताया था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था।
पढ़ें :- पहलगाम अटैक के बाद सुनील शेट्टी की 'केसरी वीर' पाकिस्तान में नहीं होगी रिलीज