Israel: इजरायल में कोरोना वायरस की 5वीं लहर शुरू हो गई है। कोरोना वायरस के नये वेरिण्ंट Omicron का कहर बढ़ गया। हालात को देखते हुए पीएम बेनेट ने बच्चों को वैक्सीन लगवाने की अपील की है।देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामलों के चलते सरकार ने टीकाकरण की गति बढ़ा दी है।इसके साथ ही इजरायल ने अमेरिका को ट्रैवल रेड लिस्ट में डाल दिया है।
पढ़ें :- Apple के सह-संस्थापक अरबपति स्टीव जॉब्स की पत्नी महाकुंभ में संन्यासियों की तरह 17 दिन करेंगी कल्पवास
इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने अपने एक टेलीविजन संबोधन के दौरान कहा कि, ”ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में मिलने के साथ ही इजरायल ने सभी ट्रैवल प्रतिबंध लगा दिए थे और विदेश यात्रा को सीमित कर दिया था, जिसकी वजह से हमें कुछ वक्त जरूर मिला, लेकिन अब ये वायरस इजरायल में भी आ गया है और अगले कुछ हफ्तों में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है।”
ओमिक्रॉन वायरस के पहली बार दक्षिणी अफ्रीकी जेश में मिलने के बाद जैसे ही दूसरा मरीज हांगकांग में मिला, ठीक वैसे ही इजरायल ने ट्रैवल पाबंदियां लागू कर दी थी और 25 नवंबर के बाद इजरायल आने के लिए कोविड गाइडलाइंस का पालना करना जरूरी थी।