Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas war: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के PM के बीच हुई बातचीत, कहा-भारत के लोग मुश्किल घड़ी में साथ हैं

Israel-Hamas war: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के PM के बीच हुई बातचीत, कहा-भारत के लोग मुश्किल घड़ी में साथ हैं

By शिव मौर्या 
Updated Date

Israel-Hamas war: इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग अब और तेज होती जा रही है। इजरायल की तरफ से हमास को चेतावनी दी गयी है। इसके साथ ही उसके ठीकानों को भी इजरायल की तरफ से निशाना बनाया जा रहा है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के बीच बातचीत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (ट्वीट) कर इसकी जानकारी दी है।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इजरायल के पीएम नेतन्‍याहू ने मौजूदा हालात की जानकारी दी है। पीएम मोदी ने कहा कि, भारत के लोग इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की कड़ी और स्पष्ट रूप से निंदा करता है।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल

बता दें कि, इससे पहले शनिवार को आतंकी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजराइल के साथ एकजुटता व्यक्त की थी। पीएम मोदी ने इसे ‘आतंकवादी हमला’ बताकर इसकी कड़ी निंदा की थी। साथ ही कहा था कि, इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। इस कठिन घड़ी में हम इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।

 

Advertisement