Israel Hamas War : इजरायल-हमास युद्ध लगातार जारी है। दोनों देश लगातार मिसाइल दाग रहे है। एक दूसरे पर बमबारी कर रहे है। अब तक इस युद्ध में 9000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों नागरिक घायल है। गाजा में चारो तरफ बारूद के धुएं का गुबार फैला हुआ है। दुनिया के कई देश फिलिस्तीन के समर्थन में उतरे हैं और इजरायल से सीजफायर की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान ने भी इजरायली कार्रवाई की निंदा की है। इस बीच पाकिस्तानी धार्मिक पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान (JUI-F) के चीफ मौलाना फजल-उर-रहमान ने कतर में हमास नेताओं इस्माइल हानिया और खालिद मशाल से मुलाकात की है।
पढ़ें :- Israel–Hamas war : अमेरिका में गाजा संघर्ष को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम पाकिस्तान ( JUI-F) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमास नेताओं से मुलाकात के बारे में जानकारी दी। JUI-F के चीफ मौलाना रहमान ने कहा कि इजरायल गाजा में निर्दोष लोगों के ऊपर अत्याचार कर रहा है। इजरायल अपने सैन्य बल के कारण फिलिस्तीनी लोगों और अल-अक्सा मस्जिद की स्थिति को बदलने की कोशिश कर रहा है। मौलाना ने आगे कहा कि विकसित देशों के हाथ मासूमों और निर्दोषों के खून से सने हैं। बयान मे कहा गया कि फिलिस्तीनी आज सिर्फ अपनी जमीन के लिए ही नहीं लड़ रहे बल्कि अल-अक्सा मस्जिद को आजाद कराने के मुस्लिम देशों के कर्तव्यों को भी पूरा कर रहे हैं।
मौलाना ने हमास नेताओं के साथ अपनी मुलाकात में कहा कि आज हमें फिलिस्तीनी लोगों के साथ इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होना होगा। हमास नेता इस्माइल हानिया ने कहा कि आज मुस्लिम देशों को इजरायली अत्याचारों के खिलाफ साथ आना होगा।
इजरायली हमले जारी
हमास के इजरायल पर सात अक्टूबर को किए गए हमले ने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया। इस हमले में इजरायल के 1400 लोगों की मौत हो गई और हमास 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाकर अपने साथ गाजा ले आया। इजरायल तब से हमास के ठिकानों और गाजा के इलाकों पर लगातार बमबारी कर रहा है।