Israel-Iran tensions : विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल-ईरान तनाव के बीच इजरायली समकक्ष इजरायल काट्ज़ और ईरानी समकक्ष हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियन से फोन पर बात की है। उन्होंने अब्दुल्लाहियन से तनाव से बचने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने ईरान द्वारा ज़ब्त किए गए जहाज़ पर मौजूद 17 भारतीय कू मेंबर्स की रिहाई पर बात की।
पढ़ें :- Iran : ईरान ने दश्मिक में इजरायली हमले के बाद नया वाणिज्य दूतावास खोला
खबरों के अनुसार, जहाज को लेकर ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे है। हम कब्जे में लिए गए जहाज के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं। हम जल्द ही भारत सरकार के अधिकारियों को जहाज में सवार क्रू मेंबर्स से मिलने की अनुमति देंगे।
बता दें कि शनिवार 13 अप्रैल को ईरान ने इजराइली अरबपति के मालिकाना हक वाले जहाज पर कब्जा कर लिया था। भारत आ रहे शिप पर 17 भारतीय क्रू मेंबर्स सवार थे। ईरान की सेना ने शनिवार देर रात 3 बजे इजराइल पर करीब 300 ड्रोन और मिसाइल से हमला किया था। हालांकि इजराइल ने मित्र देशों के साथ मिलकर अधिकांश मिसाइलों और ड्रोन को रोक दिया था। हमले में इजराइल के नेवातिम एयरफोर्स बेस को नुकसान पहुंचा था।