Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Israel-Hamas War : दक्षिणी गाजा में भीषण बमबारी, नेतन्याहू बोले -हमारा अस्तित्व खतरे में

Israel-Hamas War : दक्षिणी गाजा में भीषण बमबारी, नेतन्याहू बोले -हमारा अस्तित्व खतरे में

By अनूप कुमार 
Updated Date

Israel-Hamas War :  इजराइल-हमास युद्ध  में पिछले 11 दिनों से अब तक 4000  लोग जान गंवा चुके हैं। हमास पर लगातार इजराइल हमला कर रहा है। हमास केे आतंवादी बंकरों में छिपे हुए है। पूरी दुनिया के लोग इस युद्ध को लेकर चिंता में है। युद्ध के बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने   कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी स्वतंत्रता का युद्ध अभी तक खत्म नहीं हुआ है। हमास के साथ जारी युद्ध में हमारा एकमात्र उद्देश्य है।  नेतन्याहू ने इस युद्ध को अंधेरे की ताकतों के खिलाफ अस्तित्व की लड़ाई के रूप में संदर्भित किया।

पढ़ें :- Israel–Hamas war : गाजा में युद्ध समाप्त करने की मांग को लेकर इजरायली प्रदर्शनकारियों ने निकाला मार्च

नेतन्याहू ने  इजराइली सुरक्षाबलों को प्रकाश का रूप और हमास आतंकियों को अंधेरे का रूप बताया है। इस बीच  युद्ध के 11वें दिन इजरायली चीफ ऑफ कमांडर ने अपने सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए सैनिकों को पत्र लिखा है। कमांडर ने सैनिकों में जोश भरते हुए लिखा, हम अपने घर की सुरक्षा के लिए अपने मिशन में दृढ़ और एकजुट हैं और हर मोर्चे पर किसी भी स्थिति के लिए तैयार हैं। हमारी जिम्मेदारी दुश्मन पर काबू पाना और हर जगह सुरक्षा बहाल करना है।

अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ विदेशी पासपोर्ट वाले शरणार्थियों को सहायता देने की अनुमति के लिए एक समझौते पर जोर दे रहे हैं। ऐसे में गाजा से पलायन करने की कोशिश कर रहे हजारों की संख्या में लोग रफ़ाह में एकत्र हैं, जो इस क्षेत्र से मिस्र तक जाने वाली एकमात्र सीमा है।

Advertisement