Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu : दक्षिणी इजराइल पर हमास के हमले के पीड़ितों की याद में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) के संबोधन के बीच प्रदर्शनकारियों ने नेतन्याहू के खिलाफ नारेबाजी की। खबरों के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने ‘शर्म करो’ के नारे लगाए और हंगामा किया। एक शख्स ने कहा, ‘मेरे पिता की हत्या कर दी गई, जबकि दूसरे ने कहा, “आप पर शर्म आती है”। हंगामे के कारण इजराइली प्रधानमंत्री को अपना भाषण शुरू होने के कुछ ही समय बाद रोकना पड़ा। इस कार्यक्रम का पूरे देश में लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है।
पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर
दरअसल, कई इजराइलियों का मानना है कि नेतन्याहू की विफलताओं के बाद ही हमास सात अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला कर पाया था। साथ ही ये लोग गाजा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए शेष बंधकों को अब तक नहीं छुड़ाने के लिए भी नेतन्याहू को जिम्मेदार मानते हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे इजरायल की सरकार हमाास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई सुनिश्चित करने में भी असमर्थ रही है।
इससे पहले प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को कहा कि इजराइल के हमलों से ईरान को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा है और इस हमले से उसके सभी लक्ष्य हासिल हो गए हैं। इस महीने की शुरुआत में इजराइल पर हुए ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल हमले (Iranian ballistic missile attack) के जवाब में एक दिन पहले इजराइल के लड़ाकू विमानों ने ईरान में कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया था।